दुर्गा सेना के तमाम चतरा के नेता-कार्यकर्ता आजसू में हुए शामिल, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने सभी को माला पहना कर किया स्वागत
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पूर्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा के चतरा जिले में रहे नेता व कार्यकर्ता वर्तमान में दुर्गा सोरेन सेना सामाजिक संगठन छोड़कर आजसू में शामिल हो गए। राज किशोर कमल उर्फ पिंकू के नेतृत्व में सभी आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो पर आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थामा है। वहीं पार्टी सुप्रीमो श्री महतो ने सभी को माला पहनकर पार्टी में स्वागत किया एवं सभी को सदस्यता दिलाई। वहीं राजकिशोर कमल ने कहा कि जल, जंगल व जमीन को बचाने और लंबे समय से संघर्ष कर रहे आंदोलन की पार्टी आजसू के संघर्षों को देखते हुए हम सभी साथी पार्टी का दामन थाम रहे हैं और पार्टी सुप्रीमो के नेतृत्व में संघर्षों के साथ हम लोग झारखंड को आगे बढ़ने का काम करेंगे। चतरा जिला में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और चतरा एवं सिमरिया विधानसभा में अगर मौका मिला तो दोनों जगह से हम लोग विधायक बनाएंगे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में श्री कमल के साथ रविंद्र कुमार सिंह, आंदोलनकारी नेता कैलाश सिंह, सुगन साव, शिव शंकर यादव, वार्ड कमिश्नर नंदकिशोर भुईयां, डब्लू सोनी, राजेंद्र प्रसाद कसेरा, दिनेश सिंह, घीरन सिंह, जय कुमार, राजा रजक, राजू ठाकुर, विकास राज, ओमप्रकाश वर्मा, अशोक साव, मनोज कुमार राणा, संजय यादव, रीता देवी, पार्वती देवी, मंजू देवी, सविता देवी, मंदोदरी देवी आदि शामिल हैं। वहीं सभी के आजसू में शामिल होने के बाद दुर्गा सोरेन सेना सामाजिक संगठन जिले में कार्यकर्ता विहीन हो गई है।