न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शहर के दीभा स्थित इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा षष्ठ की छात्रा दिव्या कुमारी ने इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हजारीबाग की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इनके चयन होने पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। बताते चले की यह एक सरकारी आवासीय विद्यालय है जहां कक्षा 6-10 तक मेधावी चयनित छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। विद्यालय परिवार ने इनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। पिता शिवकिशोर पांडेय इसी इंदुमती टिबड़ेवाल विद्यालय के शिक्षक हैं और माता सोनम कुमारी कृषि विभाग में असिस्टेंट टेक्नालॉजी मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। परिवार के सदस्य दादी मुन्ना देवी, बड़े पिता महेंद्र पांडेय, प्रमोद पांडेय, नाना गणेश पाण्डेय, भाई शशिकांत, सुधीर व देवांशू पांडेय ने दिव्या की सफलता पर ढेर सारी शुभकानाए दी है। विदित हो दो साल पूर्व दिव्या कुमारी के भाई देवांशु पांडेय का भी चयन झारखंड के प्रतिष्ठित विद्यालय नेतरहाट आवासीय विद्यालय में हुआ था।