बीते पांच दिन पूर्व रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे कामगारों के साथ मारपीट व पोकलेन जलाने की घटना को अंजाम देने वाले भेजे गए जेल
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): बीते पांच दिन पूर्व टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे जेएससी कंपनी के कामगारों के साथ धमकी देने, मारपीट व पोकलेन जलाने की घटना को अंजाम देने वाले टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ शंभू सिंह ने प्रेस वार्ता कर देते हुवे बताया कि ठोस तकनीकी साक्ष्यों व मजबूत सूचना तंत्र के बदौलत विभिन्न जगहों से संलिप्त तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें टंडवा थाना क्षेत्र के मारंगलोइया टोला बड़कीतरी निवासी 19 वर्षीय मनोज गंझू पिता बासुदेव गंझू, हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना स्थित बरवाटांड निवासी 24 वर्षीय अर्जुन भोक्ता व संजय गंझू दोनों पिता स्व. नागेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से टीएसपीसी सबजोनल कमिटी का 6 नक्सली पर्चा, घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल जेएच 13 जे 0775 तथा कांड में प्रयोग किए गए 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं। आगे बताया कि 31 मई को देर रात रंगदारी वसूली को लेकर टीपीसी के 10-12 अज्ञात उग्रवादियों ने हथियारों से लैस होकर घटनास्थल में 4 से 5 राउंड फायरिंग कर लगभग आधा दर्जन मजदूरों की जमकर पिटाई करते हुए पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। मामले में पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 105/2023 में प्राथमिकी दर्ज कर एसपी राकेश रंजन द्वारा एसडीपीओ टंडवा के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने अपराधियों के धरपकड़ में दिन-रात लगी हुई थी। वहीं गिरफ्तार अपराधियों स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया है कि कांड का सरगना लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र स्थित रहिया निवासी प्रेम गंझू पिता चमन गंझू प्रभात जी बनकर टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम पर ठेकेदारों व कोल व्यवसायियों को व्हाट्सएप कॉल कर लेवी की मांग व धमकी देता है। उक्त व्यक्ति का कई नक्सली कांडों में संलिप्त रहने का नामजद आरोपी है। एसआइटी में एसडीपीओ के साथ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी पिपरवार गोविंद कुमार, पुअनि अशोक कुमार, पुअनि भोलानाथ दास, पुअनि रोहित यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।