दस दिवसीय बलबल मेले से गायब हैं अधिकांश दंडाधिकारी

0
213

दस दिवसीय बलबल मेले से गायब हैं अधिकांश दंडाधिकारी

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल पशु मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासन द्वारा दण्डाधिकारी की नियुक्ति की गई है। सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, बीपीओ रामकुमार सिंह, एई मनोज कुमार, जेई सचिन दत्त शर्मा व जेएसएलपीएस के बीपीएम अभिषेक श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्त की गई है। लेकिन मेला से प्रतिनियुक अधिकांश दंडाधिकारी गायब हैं। मात्र सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा ही मेले में दिखे। ऐसे में मेले की विधि व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस सम्बंध में डीपीएम अनिल डुंगडुंग ने बताया कि अभिषेख श्रीवास्तव 2 दिनों की छुट्टी पर हैं। ऐसे में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वरीय अधिकारियों द्वारा सुरक्षा को लेकर किए गए प्रतिनियुक्ति की अवहेलना कर रहे हैं।