दस दिनों से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान

0
111

न्यूज स्केल संवाददात
हंटरगंज(चतरा)। जिले हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा पंचायत के कोइरिया में पिछले दस दिनों से खराब पड़ा है ट्रांसफार्मर। जिसके चलते कोइरिया गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पूरे गांव को इस ट्रांसफार्मर से बिजली मिलता है और पूरे गाव को बिजली देने के लिए इसकी क्षमता पर्याप्त नही है, जिसके चलते पूरे गांव को लो वोल्टेज जैसी समस्या का सामना करना पडता है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया की यहां के उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का नियमित भुगतान किया जाता है और यहां पर पुराने ट्रांसफार्मर से ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है की जल्द से जल्द यहा ट्रांसफार्मर लगाया जाये ताकि अंधेरे मे डूबे हुए घरों मे उजाला हो सके।