दलपति से पंचायत सचिव पर नियुक्ति हेतु चयन समिति की हुई बैठक

0
191

सभी आवेदकों के आवश्यक दस्तावेज अगले बैठक में रखने के दिए गए निर्देश

चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में दलपति से पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें मुख्य रूप से दलपति से पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु तीन अभ्यर्थियों का आवेदन रखा गया। उपायुक्त ने तीनों आवेदकों के आवेदन के जरूरी दस्तावेज की जांचकर अद्धतन आवासीय प्रमाण पत्र, वैवाहिक स्थिति का शपथ पत्र, आचरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा वांक्षित दस्तावेज प्राप्त हो जाने पर चयन समिति की अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।