
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना गेट के समीप शनिवार को मोटर यान निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की जांच की गई। जिसमें वाहन के कागजात, हेलमेट, सीटबेल्ट सहित अन्य की जांच की गई। इस दौरान कई लोगों का ऑनलाइन पौष मशीन के द्वारा फाईन भी लिया गया। मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि चार पहिया व दो पहिया वाहन की जांच जिले में लगातार किया जायेगा। मौके पर सड़क विश्लेषक अभियंता अजीत सोरेन, रविन्द्र कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी अशोक पांडेय, सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।