तीन राज्यों में भाजपा की एतेहासिक जीत की खुशी में चैनपुर भाजयुमो ने की जमकर आतिशबाजी एवं बांटी मिठाई

0
171

झारखण्ड/गुमला- भाजपा के छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में एतेहासिक जीत पर चैनपुर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड के समीप जमकर आतिशबाजी की गई और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए और एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर भाजपा की जीत पर बधाई दी बताते चलें की वोटों की गिनती के दौरान भाजपा की बढ़त को देखते के साथ ही कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में जुट गए थे और जैसे ही परिणाम सामने आया सभी भाजपाई खुशी से झूम उठे और चैनपुर बस स्टैंड के पास जमकर आतिशबाजी की गई इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर बड़ाइक, भाजयुमो उपाध्यक्ष शिवम् केशरी,बिक्की साहू, संतोष रौतिया, निलेश जयसवाल, निखिल सिंह सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।