डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा का हुआ अनावरन, शामिल हुए राज्य के पूर्व मंत्री एवं मखदुमपुर विधायक हुए

0
267

प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के सामने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का प्रखंड प्रशासन द्वारा अनावरण किया गया था। जहां शनिवार को आयोजित बाबा साहेब की जयंती समारोह में प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मखदूमपुर गया बिहार के विधायक सतीश कुमार दास उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं आद किया गया। इसके पहले 14 अप्रैल को ही बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। प्रखंड कार्यालय परिसर में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने डाक्टर भीमराव आंबेडकर कीे जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जिन्हें भारत के संविधान का जनक भी कहा जाता है, एक महान भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे। जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था और 6 दिसम्बर 1956 को उनकी मृत्यु हो गई। मंत्री ने कहा कि प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के सामने जिस तरह बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की गई है, वैसे ही हंटरगंज प्रखंड कार्यालय एवं जहां प्रतिमा स्थापित नहीं है उन सभी प्रखंडों में भी प्रतिमा स्थापित करने में जो हमसे सहयोग होगा मैं करूंगा। विधायक सतीश कुमार दास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, नबल किशोर यादव, मिस्टर आलम असरफी आदि ने भी बाबा साहेब के विचारों को व्यक्त किया। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।