डी ए वी चतरा के नए कैंपस का भूमि पूजन गुरुवार को होगा आयोजित

0
165

चतरा। डी ए वी स्कूल चतरा का भूमिपूजन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया जायेगा। डी ए वी चतरा वर्तमान में चतरा – गया मुख्यमार्ग पर बभने में संचालित है। विद्यालय के नए कैंपस का भूमि पूजन चतरा के ऊंटा मोड़ के समीप चौर में आयोजित होगा। विद्यालय प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार भूमि पूजन कार्यक्रम गुरुवार को पूर्वाह्न 10:30  बजे प्रारंभ होगा। विद्यालय के प्राचार्य सैय्यद एजाज़ अहमद ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि भूमिपूजन और हवन कार्यक्रम को लेकर विद्यालय प्रशासन के द्वारा आगंतुकों को सूचित करना प्रारम्भ कर दिया गया है।