डीसी व एसपी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

0
313

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने बुधवार को विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर हो रहे मतदान के दौरान गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के बुथ का निरीक्षण किया। दोनो अधिकारी मुख्यालय स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय मतदान केंद्र 172 व 173 में पहुंचे और पोलिंग पार्टी से मतदान से सम्बंधित जनाकारी लेने के साथ शांतिपूर्ण माहोल में मतदान कराने को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ मतदान केंद्र पर उपस्थित ग्रामीणों को मतदान करने की अपील की। इस दौरान बीडीओ राहुल देव, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।