डीडीसी ने बिरसा फसल बीमा जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

0
323

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को विकास भवन परिसर से उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत क्षेत्रों में घूम-घूम कर किसानों को फसल बीमा के लिए जागरूक करेगा। फसल बीमा योजना में नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2024-25 के लिए अगहनी धान एवं भदई मक्का अधिसूचित किया गया है। उक्त फसलों की बीमा राशि क्रमशः 60500 रूपये एवं 46000 रूपये प्रति हेक्टेयर है। फसल बीमा के लिए गैर ऋणी किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली टोकन राशि केवल 1 (एक रुपया) है। आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राजस्व अधिकारी द्वारा जारी भूमि प्रमाण पत्र/नई रसीद, मुखिया/ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा सत्यापित वंशावली, शेयरधारक द्वारा पट्टा/विभाजन प्रमाण पत्र (नोटरीकृत शपथ पत्र), मोबाइल नंबर, प्रमाणित फसल बुआई प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। जागरूकता रथ रवाना करने के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सजीव भौमिक सहित अन्य उपस्थित थे।