सिमरिया (चतरा)। सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में सोमवार को साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर बताया गया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर 2 के सभी विद्यार्थियों के लिए इन्ट्रोडक्टरी वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत साइबर डिफेंस पाठ्यक्रम तय किया गया है। साथ ही इसी विषय पर एक सार्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन साइबर डिफेंस विद्यापीठ के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसी संदर्भ में साइबर डिफेंस विद्यापीठ के निदेशक डॉ. ममता वर्मा तथा मुख्य वक्ता बालाजी वेंकटेश ने विद्यार्थियों को संबंधित जानकारी दी। डॉ. वर्मा ने विद्यापीठ के द्वारा चलाए जा रहे इस पाठ्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। वहीं साइबर डिफेंस के मुख्य मेन्टर श्री वेंकटेश ने साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को देते हुए बताया कि कैसे आज साइबर हमलें बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर प्रतिदिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कॉग्निटिव मैसेज तथा इंफॉर्मेशन वार एवं कई प्रकार से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। साइबर अपराध के मामले में कोई भी व्यक्ति 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसको लेकर झारखंड सरकार ने प्रोजेक्ट आरव के तहत साइबर सुरक्षा से संबंधित कोर्स लॉन्च किया है। जिसे कोई भी इच्छुक विद्यार्थी इसे ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके पहले प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार बक्शी ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।