
डालसा द्वारा वितरण किया गया ओआरएस पाउडर, लू से बचने की दी गई जानकारी
कुंदा(चतरा)। डालसा सचिव के निर्देशानुसार कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत कार्यालय के बाहर, अंबेडकर चौक, बेल चौक और अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोगों को ओआरएस पाउडर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अधिकार मित्र संजय चौधरी, मुन्ना दास व अजित कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान मजदूरों को गर्मी के मौसम में पानी और ओआरएस पाउडर की आवश्यकता के बारे में बताया गया, साथ ही लोगों को लू से बचने की जानकारी दी गईं। वही श्रमिक मजदूरों को विभिन्न बीमारियों के लक्षण और उसके बचाव के बारे में जानकारी दी गईं। इस दौरान मजदूर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
राहगीरों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था
सिमरिया (चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चलरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशन में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा आम नागरिकों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था प्रखंड कार्यालय के बाहर एवं सिमरिया चौक पर की गई है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडा जल पीने के लिए सिमरिया चौक, सिमरिया ब्लॉक ऑफिस एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया गया है। इसके अलावा लोगों के बीच ओआरएस का वितरण किया गया।