झारखण्ड/गुमला – बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के टोटो में भाजपा की चुनावी सभा में झारखण्ड प्रदेश के चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा का आगमन हुआ इस मौके पर पारंपरिक तरीके से हेमंता विश्वा सरमा का स्वागत करते हुए मंच तक लाएं गये इस मौके पर गुमला भाजपा जिला अध्यक्ष विनय लाल सहित बिशुनपुर सीट के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव पूर्व विधायक गुमला के कमलेश उरांव सहित अन्य नेतागणों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों की उपस्थिति थी हेमंता विश्वा सरमा ने झारखण्ड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झारखण्ड की गठबंधन सरकार झूठ का पुलिंदा है और चुनाव से ठीक पहले एक योजना हेमंत सोरेन ने निकाली जिसका नाम मईया सम्मान योजना बनाई गई यह एक ऐसी योजना बनी की घर-घर में सास बहू में झगड़ा हो गया है सास को मिलने वाली पेंशन योजना की राशि बंद कर बहू के खाते में राशि जमा कर हेमंत सोरेन अपनी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं और तो और सुनने में आया है कि कल्पना सोरेन झारखण्ड की जनता को बताती फिर रही है कि हेमंत से अच्छा कोई नहीं सबसे अच्छे हैं हमारे हेमंत सोरेन वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन भी यही कह रहे हैं कि कल्पना सबसे अच्छी है यह डॉयलॉग फिल्म एक दूजे के लिए जैसी बात है इसके अलावा प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा ने झारखंड राज्य की बदहाली बेरोजगारी और युवाओं को लेकर झारखण्ड सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ झारखण्ड की जनता को लूटने का काम किया है उसके चुनावी वादे जो पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी देने के साथ ही बेरोजगारी भत्ता युवाओं को प्रतिमाह 5 हजार रुपए पांच साल की सरकार ने किसी को दिया क्या बताएं हेमंता विश्वा सरमा ने चुनावी सभा में यह भी कहा कि झारखंड की आदिवासियों की बहन बेटियों को जो घुसपैठियों द्वारा बरगला कर शादी कर आदिवासी सर्टिफिकेट लेकर झारखण्ड में राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं भाजपा झारखण्ड में सरकार बनाएगी तो सबसे पहले यह कानून लाएगी कि घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बहन बेटियों से जिन्होंने बरगला कर शादी कर ली है उनके बच्चे को आदिवासी का दर्जा नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने चुनावी योजना जो 1000 रूपया शुरूआती की है वह अब अनेकों मां बहनों के खाते में आने तक बंद हो गया है लेकिन वहीं भाजपा की असम सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव जीतने के साथ ही योजना राशि हर महिला के खाते में लगातार भेज रही है झारखण्ड में भी सरकार बनी तो गो गो दीदी से 2100 रूपया प्रति माह सभी को मिलने लगेगा उन्होंने झारखण्ड की खुशहाली और विकास के लिए बेरोज़गारी दर कम करने के लिए कमल फूल में मतदान करने की अपील करते हुए बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को विजय दिलाने का आह्वान किया।