टायर दुकान में लगी भीषण आग

0
453
दुकान के सामने टायर में लगी भीषण आग

टंडवा (चतरा)थाना क्षेत्र के उड़सू में रविवार दोपहर करीब 12 बजे गुड्डू टायर दुकान में अचानक आग लग गई जिससे घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना के ठोस कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते हीं दल बल के साथ घटनास्थल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम पहुंचे। देखते हीं देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया जिससे करीब चार घंटे बाद दमकल विभाग आग पर काबू पाने में सफल हुआ। हालांकि, इस आगलगी की घटना में चार अन्य दुकान भी चपेट आ गये जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।