पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
527
मिडिया के समक्ष प्रस्तुत किये गये गिरफ्तार आरोपी

टंडवा (चतरा): मंगलवार को थाना क्षेत्र से दो भिन्न-भिन्न मामलों का उद्भेदन करते हुवे एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुवे पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि कांड संख्या 37/25 के प्राथमिक अभियुक्त गाडिलौंग निवासी सैनिक यादव पिता रतन यादव को गिरफ्तार किया गया जिसके स्वीकारोक्ति बयान में संलिप्त आशिष कुमार पिता हेमराज यादव की भी गिरफ्तारी हुई। वहीं आरोपियों के निशानदेही पर टंडवा निवासी ठठेरा शुभम कुमार पिता आनंद कुमार गुप्ता के पास से चोरी गये बर्तन सेट व जेएच 13 के 5248 टीवीएस वाहन लुना को बरामद कर लिया गया। वहीं एक अन्य मामले में कांड संख्या 359/24 के आरोपी थाना क्षेत्र के राहम निवासी टिंकू उर्फ बलराम सिंह पिता बबन सिंह को भी गिरफ्तार करते हुवे उक्त सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी के साथ सहायक अवर निरीक्षक सौरभ कुमार समेत थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे