न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अरुणा लता केरकेटा गुरुवार को गिद्धौर स्थित बीआरसी बलबल पहुंचे। जहां उन्होंने बीआरसी का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिन्हा के लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट राज्य को सौंप देंगे। उसके बाद टीम प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर पहुंची। जहां उपस्थिति पंजी, वर्ग कक्ष, शौचालय, प्रयोगशाला समेत अन्य की जांच की। मध्य विद्यालय गिद्धौर में रिसोर्स सेंटर व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गिद्धौर का मीनू चाट, पंजी आदि की जांच कर विद्यालय छात्राओं की समस्याओं व शिक्षा व्यवस्था से सबंधित जानकारी ली। इस दौरान परियोजना पदाधिकारी आदिल नजम, अनुश्रवण सदस्य विजय ठाकुर, अमर कुमार वर्मा, सीआरपी प्रेमचंद साव, राजकुमार राजू समेत शिक्षक शामिल थे।