झालसा के निर्देशानुसार राहगीरों के बीच शीतल पेयजल वितरित

0
124

न्यूज स्केल ब्यूरो
गुमला(झारखंड)। झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में 4 जून 2024 को राहगीरों एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, ट्रैफिक में तैनात पुलिस, रिक्शा चालकों इत्यादि को ORS और ठंडा पानी बोतल का वितरण किया गया| ज्ञात हो कि माननीय झालसा रांची द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है| गुमला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रामकुमार लाल गुप्तासचिव ने स्वयं अपने हाथों से पुलिस कर्मियों, रिक्शा चालकों, यात्रियों इत्यादि के बीच ठंडा पानी बोतल और ओ आर एस का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के माध्यम से यह अभियान गुमला जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम कर चलाया जा रहा है ताकि राहगीरों जरूरतमंदों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके, साथ ही सिविल सर्जन गुमला को भी यह कहा गया है की मेडिकल फैसिलिटी और ORS, ऐसे लोगों को उपलब्ध करावें जिससे गर्मी इस भीषण गर्मी से लोगों का कुछ बचाव हो सके । मौके पर स्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह प्रकाश पांडे मनीष कुमार, पारस कुमार, जोसेफ लकड़ा आदि उपस्थित थे ।