
झारखण्ड/गुमला: झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में हेमंत सरकार लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बना कर झारखण्ड राज्य अलग होने के बाद यह सबसे बड़ा जनाधार इंडी गठबंधन कांग्रेस झामुमो राजद गठबंधन को राज्य की जनता ने दी है। झारखण्ड राज्य में आदिवासियों के बीच का ही मुख्यमंत्री चलेगा और अलग राज्य के लिए जो दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने लंबी लड़ाई लड़ी थी और आदिवासी मूलवासी सहित सभी समुदायों को लेकर सरकार द्वारा किए गए काम के बदौलत झारखण्ड में इंडी गठबंधन पांच साल के लिए एक बार फिर स्थित सरकार बन रही है। झारखण्ड में चौंकाने वाले चुनाव परिणाम ने बताया है कि राज्य की जनता में किसानों और गांवों की सरकार बनी है मईया सम्मान योजना एवं बिजली बिल माफ कर देने वाली हेमंत सरकार ने करिश्मा कर दिखाया है और साथ ही झामुमो की स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की लोकप्रियता और एनडीए पर ताबड़तोड़ निशाना बनाया उसका लाभ मिला है। 1000 के बदले 2500 रूपया की घोषणा हेमंत सरकार द्वारा निकल पड़ी वहीं गो गो दीदी योजना से एनडीए आने पर 2100 रूपया को राज्य की जनता ने नकार दिया है। झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडी गठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति राज्य की जनता द्वारा विश्वास जताना बता दिया है कि राज्य में एनडीए नहीं बल्कि इंडी गठबंधन भला करेंगी। अब झारखण्ड में दूबारा सता संभालते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखण्ड वासियों को कौन सी नई सौगात बहुमत हासिल करने के बाद देंगे यह राज्य की जनता देखने को आतुर हो रहें हैं। राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने, पिछड़े हुए जिलों का कायाकल्प और साथ ही राज्य के विकास के लिए काफी फायदेमंद योजनाओं को पूरा करने के लिए काम कर सकती है।