
झारखण्ड /गुमला -प्रकृति की पूजा एवं आदिवासी समुदाय की सभ्यता संस्कृति से जुड़ा हुआ है सरहुल पर्व हमारी एकता एवं मित्रता को बढ़ाने के सरहुल पूजा अखाड़ा समिति सरना धर्म के सभी धर्मालंबियों एवं जिले के समस्त लोगों को सरहुल पूर्व संध्या पर झारखण्ड पिपुल्स पार्टी जनप्रतिनिधि गोवर्धन बड़ाइक ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित उपरोक्त बातें कही एवं कहा कि झारखण्ड राज्य में आदिवासी समुदाय का यह एक सुनहरा मौका होता है कि छोटे से लेकर बड़े भाई बंधू माता बहने अपनी परंपरागत तरीके से साज-सज्जा करते हुए सरहुल जुलूस में शामिल होने के लिए दूर-दूर से पहाड़ों से लेकर गांव-गांव से सरहुल जुलूस में शामिल होकर अपनी सभ्यता संस्कृति और पहचान को सामने रखते हैं।इस मौके पर झारखण्ड पिपुल्स पार्टी के केंद्रीय महासचिव गोवर्धन बड़ाइक सहित देवंती कुमारी मडुवा मुंडा सुनील उरांव आदि उपस्थित