झामुमो जिला उपाध्यक्ष कौशिक ने छोड़ा झामुमो, आजसू में शामिल 

0
234
लोहरदगा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कौशिक सिंह   झामुमो का दामन छोड़ कर आजसू पार्टी में शामिल हो गए। झामुमो छोड़ने के बाद कहा कि झामुमो संगठन में वे ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। आज आजसू में शामिल होकर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। यहां एक परिवार की तरह अपनी बात को रखने का जगह मिलता है। लोहरदगा के विकास के लिए हम सभी लोग आजसू पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू नेत्री नीरू शांति भगत, संयोजक कवलजीत सिंह, अरविंद यादव, शाहिद अंसारी, पवन प्रजापति समेत अन्य मौजूद थे।