झामुमो के सिमरिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज में उमड़ी भीड़

0
328

झामुमो के सिमरिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज में उमड़ी भीड़

सिमरिया (चतरा)। झारखंड मुक्ति मोर्चा का सिमरिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन सह वन भोज कार्यक्रम रविवार को सिमरिया प्रखंड के तेतर मोड स्थित उदयन पब्लिक स्कूल मैदान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सिमरिया विधानसभा के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता व पार्टी मनोज कुमार चंद्रा के समर्थक भारी संख्या में शामिल थे। कार्यक्रम में पहुंचे समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को श्री चंद्रा द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए गीत संगीत के भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने पार्टी के मजबूती पर बात करते हुए श्री चंद्रा के नेतृत्व पर विश्वास जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चंद्रा की पत्नी प्रेमलता चंद्रा का अहम योगदान रहा। मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक रंजन, नेमधारी महतो, कृष्णा साहू, मालेश्वर साव, भूपेंद्र ठाकुर, ललिता देवी, जितेंद्र सिंह, चंद्रदेव साहू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।