
गिद्धौर(चतरा)।गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत भवन में ग्राम विकास योजना के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया निर्मला देवी और संचालन सुरेश प्रसाद राणा ने किया। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को मुखिया ने ग्राम सभा में महत्वपूर्ण योजनाओं के चयन की जानकारी दी। उसके बाद ग्राम सभा में पीसीसी, कुप, डोभा, नाली, चबूतरा आदि योजनाओं का चयन किया गया।