न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार सभी मतदान कर्मियों का दल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रों तक पहुंच गए। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। वहीं अति उग्रवाद प्रभावित मतदान केंद्रों के मतदान अधिकारियों व कर्मियों को एक दिन पूर्व सोमवार को ही इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम से केंद्रों के लिए भेजा गया था। ऐसे में सभी कर्मी मंगलवार शाम तक अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच चुके हैं। चुनाव में कुल 8,05,145 वोटर मतदान करेंगे। मतदाताओं के लिए कुल 894 केंद्र बनाए गए हैं। चतरा व सिमरिया दोनों अजा के लिए सुरक्षित क्षेत्रों से 11-11 प्रत्याशी मैदान में हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर शराब की सभी दुकानों को मतदान से 48 घंटा पूर्व ही बंद कर दिया गया है। चतरा एवं सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों के दो मतदान केंद्रों को महिला आदर्श केंद्र बनाया गया है। उन मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावा जिले के सभी 894 मतदान केंद्रों पर वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।