जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
209

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा अंतर जिला चेकपोस्ट का निरीक्षण सोमवार को किया गया। डीईओ सह डीसी श्री घोलप ने जिले के गिद्धौर थाना खेत्र अंतर्गत बालबल स्थित अंतर जिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त् ने स्वंय कई वाहनों की जांच करते हुए उन्होंने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सघनता से वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया। विधानसभा चुनाव को सफल बनाने व विधि-व्यवस्था में चूक न हो इसे लेकर जिले की सभी सीमांत एवं सीमा आरंभ पर पुलिस चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां हर समय पुलिस बल तैनात हैं। वैसे संदिग्ध लोगों पर पुलिस प्रशासन अपनी निगाहें भी टिकाए हुई है, जो शांति व्यवस्था में खलल डालना चाहते हैं।