जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बैंक समन्वयक के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
215

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित अग्रणी जिला प्रबंधक चतरा एवं जिले में स्थित सभी बैंक के समन्वयक के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्होने कहा चतरा और सिमरिया विधानसभा चुनाव प्रथम चरण में 13 नवंबर को होना है। इसके लिए 18 से 25 अक्टूबर तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जाएगा। सभी प्रत्याशियों का नया खाता खोला जाना है। सभी बैंक समन्वयक अपने शाखा में एक अलग काउंटर का अधिष्ठापन कर ले जिससे उम्मीदवारों को खाता खोलवाने में असुविधा न हो। आगे कहा उम्मीदवारों का जो खाता खुलेगा वो नामांकन के एक दिन पहले का खाता खुला हुआ होना चाहिए। इस खाता का उपयोग उम्मीदवारों द्वारा चुनावी खर्चों में किया जाएगा। साथ ही सभी बैंक कैश वाहन के द्वारा जो राशि का स्थानांतरण करते है उनका विवरण सीविजिल एप्प पर किया जाय। साथ ही साथ कैश वाहन पर सीविजिल एप्प के द्वारा प्राप्त क्यूआर कोड को भी लगाया जाय ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता विनय कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद सभी बैंको के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे।