न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना के समीप बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान मोटर वाहक निरीक्षक के उपस्थिति में थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव व पुलिस निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान 16 छोटी-बड़ी वाहनों से 60 हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई। बताया गया कि यह वसूली वैगर हेलमेट के चलने वाले चालको के साथ बैगर शीट बेल्ट के चलने वाले चार पहिए वाहन चालकों से की गई। परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन के इस तरह की करवाई से दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको में हड़कंप मच गया है। कई वाहन चालक चेकिंग को देकर पीछे से भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी ने कहा कि बाईक चलाते समय चालक हेलमेट व चार पहिया में शीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। ताकि जीवन सुरक्षित रह सके और जुर्माना देना ना पड़े। मौके पर जसवंत सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।