न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। जल संकट को लेकर गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने मुखिया व पंचायत सचिव के साथ सोमवार को बैठक की। बैठक में मुख्य रुप से चिलचिलाती धूप एवं गर्मी में प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त जल संकट को लेकर खराब चापानल, जल मीनार, नल जल को बनवाने पर चर्चा करते हुए उपस्थित मुखिया व पंचायत सचिव को सभी पंचायत में खराब पड़े जल मीनार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। जबकि प्रखंड में गहराते जल संकट को देखते हुए खराब चापानल को मरमत करने की बात कही। इस संदर्भ में प्रखंड के सभी छः पंचायत से 96 चापानल 66 जलमिनार 24 पेयजल नल जल खराब पड़े हुए हैं। जिसे दुरुस्त करवाने को लेकर सभी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने लिस्ट अपने-अपने पंचायत मुखिया को सौप है। बैठक में मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, डेगान गंझु, मुकेश कुमार साव, दिनेश भारती, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह सहिति अन्य उपस्थित थे।