*जलती चिता में हत्या करने के मामले पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मामला संज्ञान में लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए – पीड़ित परिवार से पीएलबीयो ने मुलाकात की*

0
116

झारखण्ड/गुमला -मिडिया द्वारा मामला प्रकाश में लाने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सचिव डालसा को घटना की जानकारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिस क्रम में सचिव महोदय के निर्देश पर पीएलवीयो ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी लिया। गुमला थाना के डूमरडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम कोरांबी में मृतक बुद्धेश्वर उरांव का घर पीएलबी राजेश सिंह पहुंचे तथा उनके परिजनों से मिलकर उनके घर की स्थिति जाना उन्होंने बताया कि 10 साल पहले आवास मिला था राशन कार्ड बना हुआ है जिसमें राशन मिलता है ।दूसरी घटना जो कामडारा प्रखंड स्थित कुरकुरा थाना अंतर्गत गया टोली की है जिसमें मृतक के घर पीएलबी अनूप ओहदार पहुंचे और मृतक के परिवार से मिलकर घर का स्थिति की जानकारी ली उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बना हुआ है जिसे परिवार को राशन प्राप्त होता है तथा बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं । सचिव महोदय ने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजनों को कानूनी सहायता के लिए अधिवक्ता उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा मुआवजा के लिए भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है ,उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सभी तरह की सरकारी सहायता दी जाएगी जिनके वह हकदार हैं ।
झालसा के निर्देशानुसार डालसा के द्वारा चलाए जा रहे 90 दिन के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज पीएलवीयों के द्वारा गुमला के विभिन्न क्षेत्र मे जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें गुमला में पीएलबी राजेश सिंह तथा अधिवक्ता ओम प्रकाश के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा लोगों को कानूनी जागरण जानकारी दी गई ।