
चतराः मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम व वीर हनुमान की भक्ति में रविवार रात से सोमवार सुबह तक पूरा चतरा शहर सराबोर रहा। शहर की सडकों पर आकर्षक झांकियों को देखने के लिए लोगों जन सैलाब उमड़ा। शहर में करीब दो दर्जन अखाडों व क्लबों के द्वारा एक से बढ कर एक झाकियां निकाली गई थी। जुलूस व झांकी में शामील लोगों के द्वारा लगाए जा रहे जय-जय श्रीराम व जय वीर हनुमान आदि के उद्घोष से पूरा शहरा पुरी रात गुंजायमान होता रहा। शांतीपूर्ण जुलूस व झांकी संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे। जगह-जगह पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षाबलों को लगाया गया था व सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। साथ हीं झांकियों के स्कॉट के लिये विशेष तौर पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे। वहीं मुख्य चौक पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। जहां अधिकारी व प्रतिनिधि समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न क्लबों व अखाडों द्वारा एक से एक मनमोहक झांकी शहर में निकाली गई थी। जुलूस में खेलों का प्रदर्शन किया गया। वहीं भगवाधारी महिलाएं जुलूस व शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही। वहीं दुसरी ओर शहर के जुलूस व झांकी के दौरान पुलिस व प्रशासनीक पदाधिकारी भी देर रात से सुबह तक चतरा चौक पर मौजूद थे। ऐसे में छीफुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण माहोल में शहर में रामनवमी की झांकी संपन हुई।