
जमीन विवाद का अंचल में सीओ ने किया निष्पादन
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मसूरिया गांव में दो पक्षों के जमीन विवाद के मामले को सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने सोमवार को निष्पादन किया। सीओ ने बताया कि मसोमात निरमा देवी ने गांव के भुनेश्वर यादव, चूरामन यादव, चंद्र यादव, बीरेंद्र यादव व एक अन्य के द्वारा जमीन संबंधी विवाद को लेकर सिमरिया एसडीओ को आवेदन दिया था। जिसे लेकर दोनों पक्षों को बुलाकर कागजात की मांग की गई। जमीन का विवाद दोनों पक्षों का है। उस जमीन का कोर्ट चल रहा है। साथ ही चूरामन यादव द्वारा गैरमजरूआ भूमि पर बनाए जा रहे आवास निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि रैयती जमीन पर ही आवास बनाएं, गैरमजरुआ जमीन पर नहीं। मौके पर प्रधान सहाय हसमुद्दीन अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।
पंचायत सचिव ने की दर्जनों अबुआ आवास की जांच
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अन्तर्गत सलगा गांव का भ्रमण कर सोमवार को एक दर्जन अबुआ आवास निर्माण कार्य की जांच में पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय ने की। इस दौरान पंचायत सचिव ने बताया कि कई लाभुकों के छत की ढलाई के लिए तीसरी किस्त की राशि देनी है। जिसका जिओ टैग कर भुगतान किया जाएगा। साथ ही स्थल का जांच कर लाभुकों को अबुआ आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।