जंतर-मंतर पर पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च, कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ की कार्रवाई की मांग…

0
378

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान यौन उत्पीड़न के विरोध में आंदोलनरत धरना दे रहे पहलवानों ने कैंडल मार्च निकाला। आंदोलित पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती संध के प्रमुख सह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पहलवानों की अपील पर नरेश टिकैत पहुंचे जंतर-मंतर

दिल्ली पुलिस से धरना स्थल पर बीते दिनों पहलवानों से हुई झड़प के बाद आंदोलनरत पहलवानों ने किसानों से धरना स्थल पर पहुंचे की अपील की थी, जिसके बाद 7 मई को देशभर में पहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन करने का एलान किया था। और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत किसानों का समर्थन करने जंतर मंतर पहुंच चुके है।

दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस कर्मियों व अर्धसैनिकों को किया गया है तैनात

हरियाणा के कई खाप पंचायतों और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पहलवानों को समर्थन देने और दिल्ली पहुंचने की घोषणा के बाद से बदरपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कर्मियों व अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

खाप पंचायतें आई पहलवानों के समर्थन में

अब दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में लववंशीय खत्री खाप व जटवाड़ा 360 खाप भी उतर आई हैं। शनिवार को रेलवे रोड स्थित एक निजी कार्यालय में लववंशीय खत्री खाप व जटवाड़ा 360 खाप की एक सामूहिक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से धरने पर बैठे खिलाड़ियों को समर्थन देते हुए फैसला लिया गया कि सात मई को जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने में पहुंचकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
वहीं जटवाड़ा 360 खाप के प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा कि 56 इंच का सीना होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं हुई तो दिल्ली को चारों ओर से जाम कर दिया जाएगा। दिल्ली के अंदर पानी, दूध व राशन की सप्लाई भी बंद करने की चेतावनी दी है।