जंगल से गांव पहुंचे दो गजराजों ने जमकर मचाया उत्पात, फसल को किया नष्ट, बछड़े को पटककर मार डाला

0
1963

न्यूज स्केल ब्यूरो श्रीकांत राणा

सिमरिया/पत्थलगड़ा(चतरा): चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुडमुड़-सिलहटी सिमाना में पहुंचे दो गजराज जमकर उत्पात मचाए। जिसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी गई। सूचना के अनुसार पिरी रेंज के फॉरेस्ट सिपाही राजेंद्र भारती, अंकित कुमार व प्रकाश राणा घटना स्थल पर पहुंचे। सिलहटी के ग्रामीणों ने बताया कि दो बड़े हांथी काफी क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं। एक तरफ होली का त्योहार और दूसरे तरफ हाथियों के आतंक से ग्रामीण में भय व्याप्त है। आसपास के ग्रामीण बैजनाथ दांगी, रामेश्वर दांगी, तालेश्वर दांगी, शंकर दांगी, अरुण दांगी, रविन्द्र दांगी, अजय दांगी ने बताया कि रात के अंधेरे में हाथियों के उत्पात मचाने के दौरान एक गाय के बच्चा को सूंड से पटककर मार डाला, साथ ही गाय को मारने से गाय की हड्डियां टूट गई। वही क्षेत्र में गेहूं, इंख(कतारी), प्याज के फसल को नष्ट कर दिया है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि रात भर अपने निजी खर्च से बम, पटाखा, टायर में आग लगाकर उपयोग किया गया, उसके बाद भी हाथियों का आतंक लगातार जारी रहा। फॉरेस्ट सिपाही ने आश्वासन दिया कि जो भी छती होगा उसका मुआवजा विभाग द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने नुकसान हुए किसानों को फार्म देकर जल्द नुकसान का आंकड़ा मांगा है। जिससे पीड़ितों को उचित मुआवजा मिल सके।