
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में तिलैया गांव के समीप छीकलता जंगल के ट्रेंच से एक 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है। शव को अंतियपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। उपरोक्त जानकारी सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि महुआ चुनने वाले लोगों ने सूचना दी की जंगल के ट्रेंच में एक शव पड़ा है। सूचना के आलोक में मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में किया। बताया गया कि अधेड़ व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और सड़क व गांव में घूमते देखा गया है। फिलहाल शव की पहचान अबतक नहीं हुई है। शव के पहचान करने के लिए शीत ग्रह चतरा में रखा गया है। उपरोक्त् कार्रवाई में प्रभारी थाना प्रभारी अशोक पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।