न्यूज़ स्केल संवाददाता
छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
गिद्धौर(चतरा)। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर स्कली छात्रों ने सीओ राकेश सहाय के नेतृत्व में मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। अभियान प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय गिद्धौर के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। सीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पहले मतदान, फिर जलपान, निर्भीक होकर करें मतदान के नारे लगा रहे थे। अभियान में विद्यालय प्रधानाध्यापक ब्रजेश सिंह, सिद्धेश्वर पांडेय, शिक्षक डॉ. राजीव दास, गेंदों रविदास, संतोष सेठ के साथ छात्र-छात्राएं शामिल थे।