चोरों का आतंक, एक ही रात में पानी मोटर व गाय की चोरी

0
298

चोरों का आतंक, एक ही रात में पानी मोटर व गाय की चोरी

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा गांव से बीते देर रात जहां एक किसान के कुएं से मोटर की चोरी हो गई। वहीं दूसरे किसान के एक गाय की  चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। मोटर की चोरी संजय यादव के कुएं से व गाय की चोरी राजू राणा के घर के बाहर से हुई है। ज्ञात हो कि इन दोनों चोरी की घटना क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। वैसे में किसान व ग्रामीण काफी परेशान हैं।