चोरी करते पकड़े गए खरीक के दो युवक, पुलिस ने भेजा जेल

0
685

टंडवा (चतरा)। थाना क्षेत्र के तेलियाडी़ह गांव में बुधवार देर रात दो घरों में चोरी करने के दौरान पकड़े गये दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी चतरा थाना क्षेत्र के खरीक निवासी मो. असलम और मो. जाफरान बताये जाते हैं, जिनके विरुद्ध टंडवा में कांड़ संख्या 59/2025 दर्ज की गई है। बता दें तेलियाडीह गांव में बुधवार देर रात गांगो साव और बेचन साव के घर में घुसकर चोरी करने के दौरान मो. जाफरान को ग्रामीणों ने दबोच लिया जबकि मौके से असलम भागने में सफल रहा।  पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी से पूछताछ व निशानदेही के आधार पर भागने वाला असलम भी गिरफ्त में आ गया । जिसके बाद पुलिस ने एक साथ दोनों को जेल भेज दिया। उक्त लोगों पर 66 हजार रुपए चोरी करने के आरोप हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसे कई छोटे- छोटे  गिरोहों कोयलांचल में इन दिनों सक्रिय हैं जो अपने स्थानीय रिश्तेदारों के सहयोग से चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर दहशत मचा रहे हैं। पिछले दिनों किसुनपुर निवासी झनकु महतो के घर से दोपहिया वाहन चोरी कर फरार हो गया। बिंगलात में दो दिनों तक आरोपी अपने रिश्तेदारों के घर में छिपकर रहा। वहीं अहले सुबह मोटरसाइकिल लेकर भागने के दौरान उसे सिसई के समीप ग्रामीणों ने तब पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। हालांकि, संदेहास्पद तरीके से तब  आरोपी स्थानीय थाना से फरार होने में सफल रहा था।