चैनपुर मुख्यालय में स्थित संत जोन पारिस के फादर रजत एक्का का शव कुंआ से बरामद किया गया मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की

0
158

झारखण्ड/गुमला- चैनपुर मुख्यालय के संत जोन पारिस के डीन फादर रजत एक्का का शव शुक्रवार को पारिस परिसर स्थित कुएं से बरामद हुआ जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को कुएं से बाहर निकलवाया और मामले की छानबीन में जुट गई है मिली जानकारी के मुताबिक फादर रजत एक्का रात को सभी साथियों के साथ भोजन करके सोने चले गए थे फिर जब सुबह लोग उन्हें नहीं देखा तो उनकी खोजबीन शुरू कर दी इसी क्रम में कुएं के समीप उनका चप्पल एवं नाईट लाईट पड़ी लिखी एवं उनकी टोपी कुंए में तैरती दिखी जिसके बाद शक के आधार पर कुएं में झागर डालकर तलाशी ली गई तो उनका शव पानी से बाहर आया जिसके बाद पुलिस प्रशासन की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया इधर कुएं से फादर का शव मिलने की सूचना पूरे चैनपुर मुख्यालय में आग की तरह फ़ैल गई और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी फिलहाल पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है।