
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जंगल से जंगली जानवर गांव के समीप चढ़ने लगे हैं। बताते चलें की इस चिलचिलाती धूप के साथ पान के लिए जानवर व्याकुल हो रहे हैं। उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते जंगल से जानवर गांव पहुंचकर अस्थाई हो जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांगपुर मुस्लिम मोहल्ला में एक घर के द्वार पर बंदर भूख और प्यास से ग्रस्त होकर बैठ गया। घर के मालिक द्वारा जब उस बंदर को बाल्टी में पानी दिया। तो वह पीकर संतुष्ट हुआ। उसके बाद बंदर को कुछ फल खिलाया गया। तब जाकर बंदर मुस्लिम मोहल्ला के उसके द्वार पर से चला गया। इस तरह से जंगली जानवर गांव में आ रहे हैं। जिसे देखने को लेकर ग्रामीण भी पहुंच रहे थे।