
कुंदा(चतरा)। प्रधानं जिला एंव सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सोमवार को चलन्त लोक अदालत की वैन कुंदा प्रखंड पहुंची। इस दौरान अधिकार मित्र अजित कुमार, मुन्ना दास, किरण कुमारी, प्रवीन पासवान, संजय चौधरी के नेतृत्व में कुंदा अम्बेडकर चौक, मेन चौक, दुर्गा मंडप, डाक बांग्ला, बजार टांड, बेल चौक व अन्य चौक-चौरहे पर खड़ाकर ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गई। मौक़े पर उपस्थित अधिकार मित्रों ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निम्न स्तर के लोगों को उचित न्याय दिलाना और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करना है। साथ ही लोगों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 समेत अन्य हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ कानून की जानकारी के लिए पुस्तक एवं पम्पलेट का वितरण किया गया। मौके पर लखन गंझु, ओमप्रकाश यादव, विष्णु यादव, शांति देवी, विकी कुमार, राजू साव, छोटू कुमार, संजय यादव, सुनील यादव समेत आदि ग्रामीण मौजूद थे।