
चतरा। जिले के चतरा विधानसभा 27 अजा अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नवरतनपुर बूथ संख्या 201 पर ग्रामीणों ने 13 नवंबर 2024 को मतदान के दिन ही वोट का बहिष्कार कर दिया है। वहीं बूथ पर घटना एसडीपीओ संदीप सुमन दलबल के साथ पहुंच कर आक्रोषित ग्रामीणों को मनाने में लगे हैं।
ग्रामीण अभी तक एक भी मतदान नहीं किए हैं। गवां के ग्रामीण रंजीत यादव के हत्या मामले में अब तक करवाई न होने के वजह से आक्रोषित हैं और कार्रवाई की मांग करते हुवे वोट का बहिष्कार किया है।