चतरा महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

0
103

चतरा महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

चतरा। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र चतरा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार झा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे। महाविद्यालय के कैंपस एम्बेसडर डॉ. बिस्मिल्ला ख़ान एवं डॉ. एल्विन बखला विशेष रूप से विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने की अपील की। डॉ. बखला ने मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मज़बूत बनाने एवं लोकतंत्र में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही छात्रों से कही। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने राजनीतिक अधिकार का प्रयोग कर अपनी सरकार चुनने के अधिकार का प्रयोग कर चतरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट डालने का रिकॉर्ड बनाने की अपील की। उन्होंने 20 मई को सबसे पहले अपना कर्तव्य समझ कर बिना किसी प्रलोभन के सकारात्मक तत्वों के प्रेरित होकर व नकारात्मक तत्वों से प्रभावित ना होकर मतदान कर लोकतंत्र को मज़बूत करने हेतु सही प्रतिनिधि चुनने और अच्छा सरकार बनाने की बात कही। मौक़े पर मतदान संबंधी स्लोगन मतदान करेगा चतरा, आगे बढ़ेगा चतरा व मेरा वोट मेरा भविष्य सभी विद्यार्थियों द्वारा दोहराया गया।