घाघरा हपामुनी में होने वाले फूलकुंदी मेला की तैयारी को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

0
96

झारखण्ड/गुमला -घाघरा हापामुनी में होने वाले फूलकुंदी मेला की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।इस आशय की जानकारी चुंदरी पंचायत के पूर्व उप मुखिया आदित्य भगत ने मंगलवार को दिन के साढ़े 3 बजे देते हुए बताया कि उक्त मेला 6 दिवसीय होगी। जिसकी शुरुआत आगामी 18 अप्रैल भोक्ता का मंडप प्रवेश से साथ होगी,वही आगामी 19 अप्रैल को कलश यात्रा,आगामी 20 अप्रैल को देर शाम में झांकी,आगामी 21 अप्रैल को देर शाम में झांकी,आगामी 22 अप्रैल को रात में फुलकुंदी के साथ-साथ नागपुरी कार्यक्रम और आगामी 23 अप्रैल को भक्तो के झूलन कार्यक्रम के साथ मंडा मेला की समाप्ति होगी। कार्यक्रम की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। जिसके लिए बैठक का आयोजन किया गया था।उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का अपील भी समिति द्वारा किया गया।मौके पर संरक्षक अवध मनी पाठक, बिरसा उरांव,आदित्य भगत, महादेव उरांव, नीलेश मनी पाठक, अजीत मनी पाठक, प्रधान उरांव,नीरज साहू,अंगनू साहू, हरिश्चंद्र साहू,पवन लोहरा, मुकेश मनी पाठक, अनिकेत कुमार, धनेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।