*घाघरा में थाना चौक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश साहू को चंदा मांगने पर चाकू से हमला कर घायल दिया* *पुलिस ने आरोपी को गिरफतार किया वहीं चाकूबाजी की घटना को लेकर भीड़ ने आरोपी की दुकान को आग के हवाले किया*

0
738

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर साहू को दुर्गा पूजा के चंदा के दरमियान अस्पताल रोड स्थित बंधन इलेक्ट्रॉनिक के संचालक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में ग्रामीणों ने अखिलेश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर दुकानदार को भी पकड़ कर धुनाई कर दिया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर हमलावर को हिरासत में लेकर थाना ले गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अखिलेश्वर साहू दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ दुकान दुकान घूम कर सहयोग के रूप में चंदा मांग रहे थे जैसे ही बंधन इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर चंदा करने के लिए सभी लोग पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी हुवी और बंधन अपने दुकान से चाकू निकालकर अखिलेश्वर पर हमला कर दिया। इधर घटना के बाद घाघरा के लोगों में जैसे ही इस बात की जानकारी हुई एक बड़ी भीड़ इकट्ठा होकर हमला करने वाले आरोपी के दुकान को आग के हवाले कर दिया। पूरे मामले को नियंत्रित करने के लिए सीडीपीओ सुरेश यादव, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व थाना प्रभारी तरुण कुमार के अलावे घाघरा पुलिस मामले को शांत करने में लग गए है। इस संबंध में सीडीपीओ सुरेश यादव से पूछने पर उन्होंने कहा चंदा को लेकर कुछ विवाद हुआ जिसमें दुकानदार के द्वारा समिति के एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है मामले का जांच किया जा रहा है आरोपी पुलिस कस्टडी में इलाजरत है।