झारखण्ड/गुमला -राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय चपका में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर व कुंडी काटकर कई सामानों की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार को दिन के सुबह 10 बजे मुखिया अग्नि उरांव विद्यालय पहुंच निरीक्षण किया और घटना की जानकारी दूरभाष पर थाना प्रभारी को दी। घटना के संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका देसनी देवी ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय बंद करने के उपरांत सभी शिक्षक रसोईया अपने-अपने घर चले गए। वहीं आज बुधवार को सुबह जब स्कूल खोलने के लिए पहुंचे तो ऑफिस रूम का दरवाजा खुला दिखा कुंडी कटी हुई थी। साथ ही कई सामान बिखरे पड़े हैं ऑफिस में रखे 2 गोदरेज व बक्सा का तोड़ दी गई है और समान को बाहर फेंक दिया। गोदरेज में रखे नकद 15 सौ रुपये वही ऑफिस में रखे समरसेबल की एक नई और एक पुरानी मशीन की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई।साथ ही बगल रसोई घर का भी ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुले पड़े थे। अंदर जाकर देखे तो एक बोरी राशन के चावल, दो गैस चूल्हा,5 पीस गैस सिलेंडर तीन खाली दो भरा ,खिड़की ग्रिल 4 पीस,अंडा एक पेटी,1 दर्जन प्लेट,एक दर्जन गिलास,एक पानी जग बर्तन की भी चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई वही घटनास्थल पर चोरों की एक टेंपो का चक्का खुलने वाला चक्का रिंच भी गिरा पड़ा मिला जिसका उपयोग चोरों द्वारा की गई थी।इस संबंध में प्रधानाध्यापिका देसनी देवी ने घाघरा थाना में लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। मौके पर मुखिया अग्नि उरांव पूर्व मुखिया छड़ीपुरा विद्यालय के कई शिक्षक ग्रामीण उपस्थित थे।