घर से भागे दो नाबालिग बच्चे बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

0
103

घर से भागे दो नाबालिग बच्चे बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

गिद्धौर(चतरा)। बुधवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र अंर्तगत बलबल से पुलिस द्वारा दो नाबालिक बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार नाबालिक बच्चे जोरी थाना क्षेत्र के मुंगवाड़ा गांव निवासी स्वर्गीय बिठल भुइयां का पुत्र कमलेश भुइयां व जोरी गांव निवासी स्वर्गीय विशेश्वर गंझू का पुत्र सुरेंद्र है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि बीते 21 नवम्बर को घर से बिना बताए दोनों बच्चे साइकिल से निकल गए थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी नही मिले। करेलिबार पंचायत के मुखिया डोमन भुइयां दूरभाष से बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के बलबल में साइकिल से दो बच्चे घूम रहे है। थाना प्रभारी ने सुचाना के तुरंत बाद दोनों बच्चे को बलबल से बरामद कर थाना लाये और दोनों बच्चे को मुखिया डोमन भुइयां व उनके परिजनों को सौंप दिया।