घटिया पीसीसी पथ निर्माण कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण, संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का दिया निर्देश

0
420

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड के कदगावांकला पंचायत अंतर्गत ग्राम देवसर से नरचाही श्मशान घाट तक डीएमएफटी योजना से विशेष कार्य प्रमंडल द्वारा पीसीसी पथ निर्माण अनियमित्ता बरती जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार पथ की कुल लंबाई 1142 फीट व प्राकलन 11 लाख अड़तालिस हजार रूपए है। प्राकलन के अनुसार पथ की चौड़ाई 12 फीट 4 इंच और मोटाई 9 इंच पीसीसी पथ की ढलाई करना था। लेकिन संवेदक गोपाल प्रसाद यादव द्वारा बेहद निम्न स्तरीय और घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पथ के दोनों छोर को 9इंच और पथ के बीच में कहीं ढाई तो कहीं तीन इंच ही ढलाई की जा रही है। इसके अलावा ढलाई के नीचे अधिक मात्रा में बालू और नाममात्र के सीमेंट और छरी मिलाकर मोटा कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने घटिया और योजना के अनुरूप कार्य नहीं कराए जाने का विरोध किया और इसकी सूचना मुखिया अशोक कुमार भुइयां को दी। मुखिया द्वारा भी घटिया निर्माण कार्य की पुष्टि कर गोपाल प्रसाद यादव के साइड इंचार्ज दिलीप कुमार को मना करने के बावजूद कार्य में सुधार नहीं लाने पर मुखिया ने बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा से घटिया निर्माण कार्य से अवगत कराया। जिसके बाद कार्य स्थल पर बीडीओ श्री सिन्हा निरीक्षण कर संवेदक को फटकार लगाते हुए कहा कि मैं अपनी उपस्थिति में जेई से मापी कराऊंगा। यदि योजनाअनुरूप कार्य नहीं पाया गया तो विभागीय पदाधिकारियों और उपायुक्त को सुचित करूंगा। कार्य-स्थल पर न तो योजना-संबंधी बोर्ड लगा हुआ है और न ही बीडीओ द्वारा मांगने पर प्राक्कलन की प्रति उपलब्ध कराई गई।