ग्रीण काबेरी रेस्टोरेन्ट का बीडीओ ने किया उद्घाटन

0
242

ग्रीण काबेरी रेस्टोरेन्ट का बीडीओ ने किया उद्घाटन

मयूरहंड(चतरा)। शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के इटखोरी जिहू मुख्य पथ में पचमों मोड़ के समीप ग्रीण काबेरी रेस्टोरेन्ट का बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीडीओ श्री सिन्हा ने कहा कि मां भद्रकाली के इस पावन धरा पर एवं प्राकृतिक घटाओं के गोद में अवस्थित इस तरह का रेस्टोरेन्ट खुलना क्षेत्र की समृद्धि को दर्शाता है। रेस्टोरेन्ट संचालक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि ग्राहकों को अच्छा व्यंजन उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर समाजसेवी संजय कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, संजय सिंह, सुबोध सिंह के अलावा क्षेत्र के दर्जनो लोग उपस्थित थे।