
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत के डढुआ रुपिन गांव में ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आरती देवी एवं संचालन लेखपाल सरोज देवी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से एफटीसी अनिल प्रजापति, सीसी सुनील पासवान, बीआरपी विजय रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पीजी से जुड़े अन्य कार्य करने को लेकर विस्तार पूर्वक एफटीसी एवं सीसी ने बताया। बताया गया कि किसान महिलाएं पीजी से कर्ज लेकर खेती बारी करें एवं अपने आजीविका बढ़ाने के लिए पैसे से बिजनेस भी कर सकती हैं। ताकि महिलाएं सशक्त और स्वयं आत्म निर्भर होकर कार्य कर सकते हैं। बैठक में दर्जनों महिला सदस्य उपस्थित थी।